टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 06 जनवरी । राजस्थान शिक्षा जगत में शैक्षिक अधिकारों की अलख जगाने वाले व्यक्तित्व के रूप में पहचान रखने वाले राजस्थान शिक्षक संघ (शे) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्व. भँवर पुरोहित की नवीं पुण्यतिथि पर सुरदासाणी बगेची, गोकुल सर्किल (नत्थूसर गेट) बीकानेर पर रविवार 7 जनवरी अपराह्न 4 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया है। कॉ. भँवर पुरोहित के अनुज भ्राता और राजस्थान शिक्षक संघ (शे) के प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षक नेता भँवर पुरोहित स्मृति कार्यक्रम संचालन समिति द्वारा बीकानेर शहर के सार्वजनिक विद्यालयों में अध्ययनरत रहे माध्यमिक शिक्षा की बोर्ड परीक्षा सत्र 2022-23 में सम्बंधित विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित 31 दिसंबर, 2023 तक सेवानिवृत्त होने वाले संगठन के सदस्यों एवं कर्मचारियों को उनकी उत्तम सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा।
संगठन के जिला मंत्री भंवर सांगवा के अनुसार उक्त श्रद्धांजलि सभा में श्री डूंगरगढ़ के पूर्व विधायक कॉ.गिरधारीलाल महिया, पूर्व विधायक कॉ.अमराराम, संगठन के प्रदेशाध्यक्ष महावीर सियाग, महामंत्री उपेंद्र शर्मा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ों शिक्षक दिवंगत पुण्यात्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए उपस्थित रहेंगे।
जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने संघटन के जुझारू साथियों से आह्वान किया कि अधिकाधिक संख्या में श्रद्धांजलि सभा में पधारकर कॉ.भंवर पुरोहित को श्रद्धा सुमन अर्पित करें ।