बीकानेर, 16 दिसंबर । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में 3-राज गल्र्स बटालियन एनसीसी कैडेटस द्वारा विजय दिवस पर विजय रैली का आयोजन किया गया। 1971 में पाकिस्तान पर भारतीय सेना की बहुत बडी जीत को लेकर सेना 16 दिसम्बर को यह विजय दिवस मनाती है।
जिसमें दुश्मन के 90 हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था। दुश्मन की शर्मनाक हार और भारतीय सेना की शानदार जीत से अभिभूत होकर कैडेटस ने हिन्द की सेना जिंदाबाद, हाथ से हाथ मिलाये विजय दिवस मनाये, विजय दिवस हमारी शान विजय दिवस हमारी जीत के नारों के साथ कैडेटस ने विजय दिवस धूमधाम से मनाया। प्राचार्य डाॅ शिशिर शर्मा ने रैली को रवाना किया। एनसीसी लेफिटनेंट विजयलक्ष्मी शर्मा और केयर टेकर रिचा मेहता ने कैडेटस को सेना की ऐतिहासिक जीत का महत्व बताया।