टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 25 जनवरी । स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज महाविद्यालय में मतदाता दिवस पर मतदाता शपथ का आयोजन किया गया।
आज के कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नमो नवमतदाता सम्मेलन का लाइव प्रसारण भी छात्राओं को दिखाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी,श्री जैन पाठशाला सभा के अध्यक्ष विजय कुमा, कोचर , भगवान सिंह मेड़तिया, वेदव्यास सहित गणमान्य अतिथियों ने इस कार्यक्रम में महाविद्यालय में उपस्थिति दी।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संध्या सक्सेना ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपना कर्तव्य निर्वहन कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचकर उन्हें मतदान का महत्व बताने का आह्वान किया।
स्वीप कार्यक्रम प्रभारी श्री विशाल सोलंकी ने महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की।
समाजसेवी महावीर रांका ने उपस्थित अतिथियों, संकाय सदस्यों और छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई।
महाविद्यालय की छात्रा स्वीप यूथ आइकॉन जागृति भोजक ने भी आगामी लोकसभा चुनावों में अधिकतम भागीदारी के लिए छात्राओं से सम्पर्क कर अधिकतम लोगों को मतदान के लिए कार्य करने की बात कही।
संकाय सदस्य डॉ. राजेंद्र जोशी और डॉ. धनपत जैन ने भी छात्राओं को सम्बोधित किया।
महाविद्यालय में स्वीप प्रभारी ने कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली विभिन्न गतिविधियों को आगे भी जारी रखते हुए मतदान के लिए अधिकतम लोगों तक पहुंचने के लिए रूपरेखा बनाई।