टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 25 जनवरी । राजकीय डूंगर महाविद्यालय के मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मतदान शपथ के रूप में मनाया गया l इस वर्ष की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालगे हम “पर इस दिवस को मनाते हुए।
सहायक निदेशक डा० इंद्रसिंह राजपुरोहित ने महाविद्यालय के एन सी.सी, रोवर व रेंजर, एन एस.एस सभी इकाइयों के स्वंयसेवकों के साथ-साथ उपस्थित विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों व कर्मचारियों को लोकतंत्र में आस्था रखने व स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की शपथ दिलायी। जिला उच्च शिक्षा स्वीप प्रभारी डा० मैना निर्वाण ने विद्यार्थियों की सम्बोधित करते हुए अपने मताधिकार का निश्चित रूप से प्रयोग करने व मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में युवाओ की भूमिका पर बल दिया। क्लब के ब्रान्ड एम्बेसेडर यश सिंह ने विद्यार्थियों को वोटर हेल्प लाइन व सी.विजिल के माध्यम से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने साथ-साथ अपने आस-पास रहने वालों को भी मतदान में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करने का भी सुझाव दिया l इस कार्यकम का आयोजन डा० पवन कुमार के निर्देशन में किया गया l