टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर , 26 जनवरी । जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के तत्वावधान मे सादूल क्रिकेट मैदान मे चल रही जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत शुक्रवार को दूसरे सेमी फाइनल मैच मे जेएमडीवीसीसी ने संजय फाउण्डेशन को 75 रनो से हरा का फाइनल मे प्रेवश किया जिसका खिताबी मुकाबला शनिवार को कृष्णा स्पोट्स कल्ब के मध्य होगा।
प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया की जे एम डी वी सी सी पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवर मे 7 विकेट पर 231 रन बनाये जिसमे अजय गिगना 75 रन, बाल किशन 52 रन, किंग 31 रन, शायर सिह बिशनोई 24 रन बनाये संजय फाउण्डेशन के विमल पुरोहित ने 2 विकेट लिये लक्ष्य का पीछा करती संजय फाउण्डेशन 32 ओवर मे 156 रन बना सकी जिसमे शिवम राज आचार्य ने 42 रन, व विमल पुरोहित ने 26 रन बनाये
जे एम डी वी के आशीष ने 4 विकेट, शायर सिंह ने 3 विकेट, ओम प्रकाश ने 2 विकेट लिए मैच समाप्त के बाद मैन आफ दी मैच रहे अजय गिगना को कोचिंग कल्ब के सचिव आशीष शर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया प्रतियोगिता प्रभारी अफरोज खान ने बताया कि शनिवार को फाइनल मुकाबला कृष्णा स्पोर्ट्स व जे एम डी वी सी सी के मध्य खैला जायेगा फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रय होगा ।