टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर,26 जनवरी। 75 वें गणतंत्र दिवस पर सहकार भवन में आयोजित समारोह में अतिरिक्त रजिस्ट्रार बीकानेर खंड भूपेंद्र सिंह ज्याणी ने ध्वजारोहण किया और एस एम एस दिव्यांग सेवा संस्थान के “पैरा स्पोर्ट्स ” में भाग ले चुके खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
सम्मानित होने वाले दिव्यांग खिलाडियों में राष्ट्रीय पदक विजेता दुर्गा (एथलेटिक्स ) , रविंद्र गोदारा (बोसिआ ) , पदम् सांखला (एथलेटिक्स) , कंचन बन व अरुण राजपुरोहित (टेबल टेनिस) , राज्य पदक विजेता शोभा पंचारिया (एथलेटिक्स) , प्रतापा राम आचार्य(शॉट पुट ) व गुंजन सोलंकी (एथलेटिक्स) शामिल थे। भूपेंद्र सिंह ने खिलाडियों को इसी उत्साह से आगे बढ़ते रहने हेतु प्रेरित किया ।
इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह ने 21000 रूपए सहयोग राशि देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक गजानंद शर्मा ने दिव्यांग खिलाडियों का परिचय देते हुए बताया कि किस तरह शारीरिक बाधाओं के बावजूद ये खिलाडी निरंतर अभ्यास हेतु नियमित रूप से खेल के मैदान में पहुँचते हैं। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी श्री राजेश टाक, संस्था अध्यक्ष श्रीमती मंजू जैन , कोच नरेंद्र उपाध्याय , संस्था सदस्य अशोक भी मौजूद थे, जिनके सहयोग से उक्त संस्थान का आविर्भाव हुआ। भविष्य में संस्थान को यथा संभव सहयोग के उदबोधन के साथ उप रजिस्ट्रार मोहम्मद फ़ारुख़ , विशेष लेखा परीक्षक गोपाल कडेला , सहायक रजिस्ट्रार श्रीमती गायत्री शर्मा एवं सहकारिता विभाग के अन्य कार्मिकों की उपस्थिति में धन्यवाद ज्ञापित किया।