टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
। बीकानेर 27 जनवरी । बजरंग विहार कालोनी में गंदा पानी भरने का मामला सिद्धि कुमारी की है मामले पर पूरी नजर
विधायक सिद्धि कुमारी पहुँची मौके पर अधिकारियों को लगाई फटकार
कहा क्या तमाशा बना रखा हैं जब मर्जी नाला तोड़ा जब मर्जी नाला बंद क्या है ये सब कहाँ जाएँगे लोग ।
टुडे राजस्थान न्यूज़ की वायरल खबर के बाद विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने संभागीय आयुक्त जिला कलेक्टर व नगर निगम के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराकर लोगों को राहत देने के लिए दिए निर्देश।
विधायक बजरंग विहार कॉलोनी के लोगों से मिलकर जल्दी से जल्दी लोगों को गंदे पानी से राहत पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे।
सुश्री सिद्धि कुमारी ने कहा कि मैं विधायक कोटे से पिछले पंद्रह सालों से दे रही हूँ फंड !
मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने जल्द निस्तारण का दिया आश्वासन ।