टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 26 जनवरी मदरसा दबिस्ताने जामी मे 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें मदरसा सचिव अलीमुद्दीन जामी ने झंडारोहण किया कार्यक्रम में मदरसे के बच्चों ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया और सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा तराना प्रस्तुत किया मदरसा बच्चों ने सना जामी आयशा और फिजा ने पढा हो तरक्की पे शाबोरोज मेरा प्यारा वतन अमन उल्फत का इसे मरकज अकबर कर दे यह प्रस्तुत किया उसके बाद मदरसा सदर अब्दुल सत्तार साहब ने एक गीत नन्ना मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं बोलो मेरे संग जय हिंद जय हिंद इस की कुछ पंक्तियां प्रस्तुत की उसके बाद गणतंत्र दिवस के बारे में बच्चों को अवगत कराया ।
कार्यक्रम के अंदर मदरसा प्रधानाध्यापक हाजी मोहम्मद जुबेर आजाद मोहम्मद जफर मकसूद अहमद सुलेमानी अंजुमन दिलशाद अली नजीमुद्दीन जानी इरशाद अली आदि मोहल्ले के गणमान्य लोग मौजूद थे कार्यक्रम के अंत में मदरसा दबिस्तान जामी के बच्चों को कॉपी पेंसिल आदि तक्सीम की गई कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद जफर एवं अंजुमन द्वारा किया गया ।