टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 28 जनवरी । देश की सबसे बड़ी साहित्य वार्षिकी के रूप में चर्चित कथारंग के संपादन के लिए पत्रकार साहित्यकार हरीश बी शर्मा को जोधपुर में प्रकाश जैन ‘लहर’ साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान अर्पित किया गया।
कथा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक सस्थान की ओर से जोधपुर के होटल चंद्रा इन में आयोजित इस राज्य स्तरीय कथा अलंकरण
समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति गोविंद माथुर, विशिष्ट अतिथि जयनारायण व्यास विवि, जोधपुर के कुलपति के. एल.श्रीवास्तव, प्रवासी भारतीय साहित्यकार तेजेंद्र शर्मा थे। अध्यक्षता प्रख्यात कथाकार हबीब कैफ़ी ने की।
कार्यक्रम के संयोजक व कथा संस्थान के सचिव मीठेश निर्मोही ने बताया कि इस बार राज्यस्तरीय अलंकरण से 17 विभूतियों को अलंकृत किया गया।
सतत साहित्य सेवा व पत्रकारिता करते हुए हुए हरीश बी.शर्मा ने 2015 से ‘कथारंग’ वार्षिकी निकालनी शुरू की, जिसे आज सामग्री और पृष्ठ संख्या के आधार पर देश की सबसे बड़ी साहित्य वार्षिकी कहा जाने लगा है। बीकानेर को सबसे अधिक कहानीकारों का शहर बनाने का श्रेय भी ‘कथारंग’ को जाता है, जिसमें बीकानेर शहर के 150 कहानीकारों की कहानियां हैं, इतने साहित्यकार आज तक किसी पत्र पत्रिका के माध्यम से एक साथ सामने आए हों।