टुडे राजस्थान न्यूज़ अज़ीज़ भुट्टा
बीकानेर, 29 जनवरी। बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन ने सामाजिक सरोकार के कार्यों के तहत फिर से इस वर्ष भी शानदार पहल करने हेतु बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ गुंजन सोनी को पूरे पीबीएम अस्पताल सहित बीकानेर की सरकारी अस्पतालों व डिस्पेंसरियों के कूलर निशुल्क मरम्मत करवाने हेतु विश्वास दिलाया। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन अध्यक्ष के के मेहता ने बताया कि फाइबर एसोसिएशन को मरम्मत हेतु कूलर सहजता से उपलब्ध हो पाए इसके लिए एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया जाए । सेवा के इस प्रकल्प से गर्मियों के मौसम में शहर के तमाम सरकारी अस्पतालों के सैकड़ों मरीजों को सुकून मिलेगा।
बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन द्वारा सामाजिक सरोकारों के मद्देनजर 15 फरवरी से लगभग एक माह की अवधि तक बीकानेर के सभी सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरी एवं पीबीएम अस्पताल में खराब पड़े सभी तरह के कूलरों (लोहे, फाइबर व प्लास्टिक) के निशुल्क मरम्मत का काम करवाना प्रस्तावित है। पिछले वर्ष भी बीकानेर में पड़ने वाली भयंकर गर्मी को देखते हुए बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पीबीएम अस्पताल के खराब पड़े कूलरों की मरम्मत करवाई गई | पिछले वर्ष भी पीबीएम अस्पताल के 232 कूलर जो कि लगभग ख़तम होने की स्थिति में थे बिलकुल तैयार करवा दिए गये थे ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को गर्मी का सामना नहीं करना पड़े |