टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 29 जनवरी । अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल (आरईएस) का एनुअल फंक्शन रविवार को महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। इस दौरान साढ़े तीन सौ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस दौरान स्कूल के होनहार स्टूडेंट्स को पुरस्कार दिया गया, वहीं बोर्ड एग्जाम में 95 प्रतिशत अंक लाने वाले आलोक चौपड़ा को गोल्ड मेडल से नवाजा गया।
स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने पारंगत कलाकार की तरह स्टेज पर अपनी प्रस्तुति दी। कुछ फिल्मी गानों पर तो कुछ सांस्कृतिक लोक गीतों पर स्टूडेंट्स ने परफॉर्म किया।
श्रीकृष्ण गाथा का संगीतमय नाट्य रूपांतरण ने तो उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वहीं शोले फिल्म का रिमेक आधारित नाटक भी मंचित किया गया। कॉमेडी के साथ इस नाटक ने दोस्ती के महत्व को बताया। इसी दौरान कालबेलिया नृत्य करती छात्राओं ने हर किसी को प्रभावित किया। कार्यक्रम में करीब एक सौ स्टूडेंट्स को अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए पुरस्कार दिया गया। पेरेंट्स और ग्रांड पेरेंट्स को भी बच्चों में संस्कारों को बढ़ाने के लिए पुरस्कार दिया गया।
इससे पहले स्कूल डायरेक्टर सेनुका हर्ष ने स्कूल की गतिविधियों से अवगत कराया। डायरेक्टर आनन्द हर्ष और अमिताभ हर्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सीएमचओ डॉ. अबरार पंवार, हेल्थ डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राहुल हर्ष, डूंगर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजेंद्र पुरोहित, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनिला पुरोहित, सीए सुधीश शर्मा, मुक्ता प्रसाद नगर थानाधिकारी सुरेश जाट, व्यापार मंडल के वीरेंद्र किराडू ने अतिथि के रूप में होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए। स्कूल प्रिंसिपल हेमा क्वात्रा ने एनुअल रिपोर्ट पेश की।