टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर, 03 फरवरी। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि परहित से बड़ा कोई धर्म तथा दूसरों को पीड़ा पहुंचाने से बड़ा कोई पाप नहीं है।
विधायक व्यास ने मारवाड़ जन सेवा समिति, गोमा देवी चमड़िया चेरिटेबल ट्रस्ट व लायंस क्लब द्वारा पीबीएम हॉस्पिटल के जनाना अस्पताल के आगे संचालित रैन बसेरे में गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरण के दौरान शुक्रवार देर रात आयोजित कार्यक्रम में यह उद्गार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करना पुण्यदाई है। हमारे समाज में सदियों से यह परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंदों की भरपूर मदद की जा रही है। स्वयंसेवी संस्थाओं और भामाशाहों का इस दिशा में कार्य करना सराहनीय है। उन्होंने यहां ठहरे हुए मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत की तथा रैन बसेरे की सुविधाएं और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान समिति के रमेश व्यास, डॉ. एलके कपिल, हरि किसन राजपुरोहित, महेंद्र ढाका, चंदन ठाकुर आदि मौजूद रहे।