टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 03 फरवरी । आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीनाथ घाटी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि जेठानंद व्यास बीकानेर पश्चिम विधायक थे।शाला प्राचार्य कमलेश सोनी ने बताया की इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल बोड़ा उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद,राजेश गोस्वामी प्राचार्य एम एम स्कूल,लक्ष्मीनारायण स्वामी, डॉक्टर रेणुका व्यास,पार्षद हसन अली पार्षद अरविंद किशोर आचार्य और यूनुस अली थे।
कार्यक्रम में मायड़ भाषा में सरस्वती वंदना के साथ मराठी नृत्य,सोशल मीडिया के गलत उपयोग पर नाट्य के अलावा अनेकों लोक संस्कृति और देश भक्ति की प्रस्तुतियां की गई।
विधायक व्यास ने उत्तम संस्कार के साथ
और देश प्रेम की भावना के विकास के साथ शिक्षा प्राप्त करने पर जोर दिया और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए विद्यालय के विकास में पूरा सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर यूनुस ,शिव शंकर व्यास,रेणुका व्यास और कमलेश सोनी ने भामाशाह के रूप में आर्थिक सहयोग दिया।
सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालो को तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को इनाम प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन रेणुका प्रसाद पुरोहित ने किया जबकि शिशंकर व्यास और शिव कुमार पुरोहित ने व्यवस्था सम्हाली।