टुडे राजस्थान न्यूज़ ₹ अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 03 फरवरी। कार्यालय अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विभाग द्वारा बीकानेर जिला उद्योग संघ में फॉस्टेक ट्रेनिंग, लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें दाल मिल, पापड़, भुजिया, होटल, डेयरी, मिठाई, हलवाई तथा स्ट्रीट वेंडरों से जुड़े 92 प्रतिभागियों ने भाग लिया | जिसमें 70 कारोबारियों ने फॉस्टेक लाइसेंस हेतु अपने आवेदन जमा करवाए | जिन कारोबारियों के लाइसेंस नहीं है उनके लाइसेंस बनवाने के साथ साथ लाइसेंस नवीनीकरण की व्यवस्था भी शिविर में की गई |
खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह, श्रवण कुमार वर्मा, राकेश गोदारा, सुनील, प्रेम सागर शर्मा द्वारा कारोबारियों को फ़ूड सेफ्टी से संबंधित नियमों व मोटे अनाज की उपयोगिताओं पर भी विशेष व्याख्यान प्रदान किया गया | साथ ही इस अवसर पर अंगदान को बढावा देने के उद्देश्य से बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने उपस्थित कारोबारियों को अंगदान का संकल्प दिलवाया |