बीकानेर ,18 दिसंबर। आरएनबी ग्लोबल विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया इस व्याख्यान में बीकानेर के स्थाई लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री महेश चंद्र शर्मा और बार एसोसिएशन ऑफ बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता श्री अजय कुमार पुरोहित उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ कार्यक्रम के आरंभ में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अजय कुमार पुरोहित ने मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी देते हुए दुर्घटना में घायल हुए तथा अन्य पीड़ित व्यक्तियों के परिवारजनों को किस तरह से मुआवजा दिलवाया जा सकता है इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। श्री पुरोहित ने विद्यार्थियों को सड़क पर वाहन चलते समय किस प्रकार की सावधानियां बरती जानी चाहिए के बारे में भी सहज और सरल शब्दों में बताया इस व्याख्यान के दूसरे चरण में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन शोषण की रोकथाम विषय पर सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री महेश चंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को संबंधित कानून के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने विशाखा बनाम राजस्थान राज्य नामक केस के तथ्यों और उच्चतम न्यायालय के निर्णय की विवेचना भी विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत की कार्यक्रम का संचालन निशा शर्मा और सेजल राठौड़ ने किया कार्यक्रम के संयोजक श्री अशोक करनानी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम स्कूल ऑफ लो में निरंतर आयोजित किए जाते रहते हैं जिसमें संबंधित विषय के अनुभवी व्यक्तियों को विश्वविद्यालय में आमंत्रित किया जाता है और उनके ज्ञान से छात्रों और संकाय सदस्यों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाता है