बीकानेर, 18 दिसंबर । बीकानेर के बी बी एस स्कूल के छात्र हिमांशु बलवदा को भारतीय सेना में लेफ़्टिनेंट पद पर कमीशन मिला है। हिमांशु ने 11 दिसम्बर को आइ एम ए देहरादून से पासिंग आउट परेड में लेफ़्टिनेंट का पद हासिल किया जिसमें माननीय भारतीय राष्ट्रपति भी शामिल थे।
हिमांशु ने एम एस आइ टी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजिनीरिंग की डिग्री प्राप्त की और किसी भी प्रकार के निजी कम्पनियों के पैकेज को ना ले कर सिर्फ़ भारतीय सेना के लिए तैय्यारी की जो उसका बचपन का सपना था।हिमांशु की मम्मी श्रीमती गीता बलवदा राजकीय टी टी कॉलेज बीकानेर में सह आचार्य हैं और स्वयं भी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हैं और पिता डॉ सुभाष बलवदा स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में विस्तार में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। हिमांशु बलवदा के लेफ़्टिनेंट बनने पर उनके गाँव झारोडा (झुँझुनू) में भी बहुत उल्लास का वातावरण है जिसने भारतीय सेना को बहुत अफ़सर और सैनिक देश को दिए हैं।