टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 18 फरवरी। परफेक्ट अकादमी में चल रही जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन ,15 वर्ष से कम आयु वर्ग में दक्ष सिंह विजेता बना जबकि दक्ष सक्सेना दूसरे स्थान पर और जैनेम कोठरी तीसरे स्थान पर रहा। जबकि बालिका वर्ग में अन्वेषा व्यास ने सबसे अधिक अंक बनाए
जिला सचिव अनिल बोड़ा ने बताया की कुल तीन वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेता को ट्राफी और बाकी को मेडल , सर्टिफिकेट प्रदान किए ।कुल 60 नन्हे खिलाड़ियों ने तीन दिन तीन मुकाबलों में शानदार खेल दिखाया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुख्य अतिथि बोड़ा ने शतरंज का पूर्ण बिकास में योगदान पर विस्तार से बताते हुए रोजाना पढ़ाई के साथ समय चक्र बनाते हुए अभ्यास पर जोर देने को कहा तथा बिसात पर पूरी लगन तथा अनुशासन से खेलने पर बल लगाने की प्रेरणा दी।समारोह में सहायक अनुभाग अधिकारी,कृषि महेंद्र कुमार गहलोत और बी आर जोशी भी अतिथि के रूप में रहे जबकि कार्यक्रम का संचालन कपिल पंवार ने किया। बोड़ा ने मुख्य निर्णायक कपिल पंवार और भानु आचार्य का भी सम्मान किया।