टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 19 फरवरी । राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष बनाराम चौधरी के नेतृत्व में निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी से मिलकर शिक्षकों की ज्वलत समस्याओं एवं प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन के प्रस्तावों पर विस्तार से वार्ता की संगठन के मुख्य महामंत्री पूनमचंद बिश्नोई के अनुसार वार्ता में विभिन्न संवर्गों की पदोन्नतियां अति शीघ्र करने का आग्रह किया जिस पर निदेशक ने संगठन को आश्वासन दिया कि इस कार्य को प्राथमिकता से संपादित किया जाएगा ।
संगठन प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने एवं प्रधानाचार्य, व्याख्याता के विभिन्न जांच प्रकरण जो कार्यालय में लंबे समय से लंबित है उन्हें समय पर कार्यक्रम जारी कर निपटाने का निवेदन किया जिस पर निदेशक द्वारा इस कार्य को अति शीघ्र निपटाने का भरोसा दिया संगठन प्रतिनिधि मंडल ने 2021 के नियम में संशोधन के बाद समान विषय के प्रकरण में तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी की पदोन्नति करने का आग्रह किया एवं उप प्रधानाचार्य का पद स्थापन अति शीघ्र करने का निवेदन किया जिस पर निदेशक महोदय द्वारा आश्वासन दिया कि माननीय न्यायालय मैं प्रकरण लंबित है उसे निस्तारित करवाया जाएगा तत्पश्चात पदस्थापन की कार्रवाई की जाएगी । संगठन प्रतिनिधियों ने 61वें प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन के प्रस्तावों को राज्य सरकार एवं निदेशालय स्तर पर निपटाने का आग्रह किया एवं राजनीतिक हस्तक्षेप से स्थानांतरण नहीं करने का आग्रह किया , राज्य सरकार द्वारा नवीन विद्यालय खोले गए उनमें व्याख्याता द्वितीय श्रेणी एवं तृतीय श्रेणी के पद अति शीघ्र स्वीकृत करने का आग्रह किया साथ ही संगठन प्रतिनिधियों ने निदेशक से सेवानिवृत शिक्षकों के राशि का भुगतान अति शीघ्र करने एवं अन्य एरियर आदि की राशि शिक्षकों के खातों में ईसीएस नहीं होने का मुद्दा रखा जिस पर वित्त विभाग से समुचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया। संगठन प्रतिनिधि मंडल ने निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सीताराम जाट से शिक्षकों की समस्याएं एवम चितलवाना जीएफ गबन की राशि के बजट का आवटन करने महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में सरप्लस शिक्षकों के वेतन व्यवस्था दुरुस्त करने एवं प्रारंभिक शिक्षा से संबंधित ज्वलंत समस्याएं जिसमें अवकाश प्रकरण एवं शाला दर्पण की समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया।
निदेशक महोदय ने संगठन प्रतिनिधियों को भरोसा दिया कि निदेशालय स्तर की समस्याओं का समाधान आतिशीघ्र कर दिया जाएगा एवं राज्य सरकार समग्र शिक्षा से संबंधित समस्याओं बाबत उच्च अधिकारियों को प्रकरण का संज्ञान लेकर समाधान की कार्रवाई संपन्न की जाएगी। संगठन प्रतिनिधि मंडल के साथ निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं प्रारंभिक शिक्षा के मध्य द्विपक्षीय वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई वार्ता में निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सीताराम जाट से । संगठन प्रतिनिधि मंडल में बनाराम चौधरी प्रदेश अध्यक्ष, पूनम चंद बिश्नोई मुख्य महामंत्री, आनंद पारीक जिला अध्यक्ष बीकानेर ,गोविंद भार्गव प्रदेश उपसभाध्यक्ष, गुरु प्रसाद भार्गव जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,गोपाल पारीक उपाध्यक्ष,मोहम्मद असलम उपाध्यक्ष, नंदकिशोर शर्मा प्रदेश सयुक्त मंत्री उपस्थित रहे।