टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 19 फ़रवरी। बीकानेर पुलिस के द्वारा बीकानेर में माता-पिता के लिए भारत के नंबरः1 पेरेंटिंग कोच परीक्षित जोबनपुत्र सर द्वारा सफल पेरेंटिंग वर्कशॉप 5 मार्च को आयोजित की जा रही है।
सोमवार को निःशुल्क पेरेंटिंग सेमिनार के पोस्टर का लोकार्पण पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश व बीकानेर संभागीय आयुक्त मैडम वंदना सिंघवी के आतिथ्य में सम्पन हुआ। इस अवसर पर जैन महासभा के अध्यक्ष व विनोद एग्रो के एमडी विनोद बाफना, मोटिवेशन स्पीकर गोविन्द भादू, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. श्याम अग्रवाल साथ उपिस्थत रहे।
बीकानेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश ने बताया कि बीकानेर पुलिस के तत्वावधान में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय और निर्विकल्प फाउण्डेशन की ओर से पेरेंटिंग सेमिनार आयोजित की जा रही है, जो की पूर्णतः निःशुल्क होगी। उन्होंने बताया की इस सेमिनार में बीकानेर जिले की राजकीय व गैर राजकीय स्कूल में अध्यनरत कक्षा 1 से 6 तक अध्यनरत बच्चों के अभिवावकों को आमंत्रित किया जायेगा।
निर्विकल्प फाण्उडेशन के निदेशक डाॅ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि इस सेमिनार में सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय से कक्षा 1 से 6 तक अध्यनरत बच्चों के इच्छुक पेरेंट्स की सूची विद्यालय से उपलब्ध करवार कर उनको आमंत्रण पास के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा। सभी परेंटेंस प्रतिभागीयों को प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा।