टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 26 फरवरी । टीम ऑवर फॉर नेशन ने लगातार दूसरे रविवार जवाहर पार्क पर श्रमदान कर सफ़ाई अभियान चलाया. पार्क से एक ट्रॉली प्लास्टिक एवं कचरे को हटाया गया।
सफ़ाई अभियान के तुरंत बाद टीम अपने संस्थापक सदस्य श्री सुशील यादव के घर पहुँची एवं जन्म दिवस की शुभकामनाएँ दी।
आज के सफ़ाई अभियान में ca सुधीश शर्मा, ca वसीम राजा, ca हीरालाल, डॉ विशाल मलिक, डॉ फारूक, कपिला शर्मा, रामहंस मीना, ओमप्रकाश,वंदना शर्मा,गुरमोहन सेठी, मों हसन, बसंत,इंदर सिंह.एवं गजेंद्र सरीन शामिल थे ।