टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 26 फरवरी । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के विषय में जिलेवार कार्यकर्ता संवाद अभियान के क्रम में 27 फरवरी को दोपहर 12:15बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रन्धावा, प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बीकानेर आएंगे।
जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि रंधावा, डोटासरा और जूली तीनों नेता इस संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोकसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेसजनों से संवाद करेंगे।सियाग ने सभा स्थल की तैयारियों का जायजा लिया।
स्व रामकिशन की13वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर कल
शिविर संयोजक बिशनाराम सियाग ने बताया कि युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष स्व रामकिशन सियाग की 13वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर मंगलवार को प्रातः 8:00बजे से 2:00बजे तक पुरानी चुंगी के सामने, नोखा रोड, भीनासर में आयोजित होगा।इस रक्तदान शिविर में लगभग 3125 रक्तदाताओं द्वारा पंजीकरण करवाया गया है।
सियाग ने बताया कि दोनों कार्यक्रमों में रतनगढ़ विधायक और लोकसभा चुनाव प्रभारी पुसाराम गोदारा, नोखा विधायक श्रीमती सुशीला रामेश्वर डूडी, शिमला नायक,पूर्व केबिनेट मंत्री बीडी कल्ला, गोविन्दराम मेघवाल, पूर्व राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, डूंगरगढ़ पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, लूनकरनसर प्रत्याशी डॉ राजेन्द्र मूण्ड, शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, लोकसभा पूर्व प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल,पूर्व राज्य मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा सहित लोकसभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहेंगे।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह और नितिन वत्सस ने बताया कि
इस संवाद कार्यक्रम में पीसीसी सम्भाग प्रभारी,जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, जिले के एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष(युवा कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, इंटक, महिला कांग्रेस आदि),पीसीसी/डीसीसी विभाग एवं प्रकोष्ठ अध्यक्ष,जिले के पूर्व बोर्ड/निगम अध्यक्ष व सदस्य, विधायक/विधायक उम्मीदवार, सांसद उम्मीदवार, पूर्व राज्य सभा सांसद, जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, पंचायत समिति सदस्य,नगर निकायों के महापौर/सभापति/अध्यक्ष/प्रतिपक्ष के नेता,पार्षदगण,पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष/पूर्व विधायक/पूर्व सांसद/पूर्व विधायक उम्मीदवार/पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, नगर निकाय उप सभापति, उप जिलाप्रमुख,उप प्रधान, पीसीसी/डीसीसी ब्लॉकवार पर्यवेक्षक/प्रभारीगण, मण्डल/नगर अध्यक्षगण,सहकारी समितियों के अध्यक्षगण,बूथ लेवल एजेंट/बूथ अध्यक्षगण आदि सहित सद्भावी सभी कांग्रेसजन को आमन्त्रित किया गया है।
कार्यालय:-जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रसारित