टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर , 28 फ़रवरी। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-3, नाल बीकानेर में एयर कमोडोर मनोज कुमार मिश्रा (अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति) के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बालक/बालिकाओं द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। प्राचार्य नरसी लाल बिजारणियां ने विद्यालय में हुई गतिविधियों से अवगत करवाया तथा पीएमश्री स्कूल के तहत विद्यालय में विभिन्न भौतिक सुविधाओं पर अपने विचार रखें तथा विद्यालय में सम्पन्न हुई।
कुम्भकार, बढ़ई एवं इलेक्टीशियन आदि के कौशल एवं व्यवसायिक शिक्षा की कार्यशाला के बारे में अवगत करवाया पिछली बैठक के सुझावों पर कार्यान्वयन रिपोर्ट ली गई एवं आगामी सत्र हेतु अकादमिक उत्कृष्टता के सुझाव दिये गए। विद्यालय विकास के लिए सम्मानित सदस्यों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। सत्र 2023-24 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति ने विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दिशा-निर्देश दिए। बैठक के अंत में डॉ. चन्द्राराम ने सभी सम्मानित सदस्यों का आभार प्रकट किया।