टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 01 मार्च । भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रत्येक लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव कार्यालय खोले जा रहे है बीकानेर लोकसभा चुनाव मुख्य चुनाव कार्यालय आज वृंदावन होटल में केंद्रीय कानून मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल के साथ भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर विधि विधान से मंत्राचारो के साथ खोला गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आज बीकानेर लोकसभा का कलम कार्यालय का उद्घाटन है प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहना है भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी कमल का फूल है और प्रत्येक कार्यालय कमल कार्यालय है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह लोकसभा में भाजपा को लोकसभा चुनाव में 370 का टारगेट दिया है वो कोई सामान्य टारगेट नही है कश्मीर में धारा 370 पर जिस प्रकार श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे और आज मोदी सरकार ने धारा 370 हटाकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है आज ये नारा पूरे देश में गूंज रहा है “फिर एक बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार” 2014 से पहले तुलना करे तो देश में खूब बदलाव हुए है ।
आज आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करता है वो चाहे दूसरे देशों से सुरक्षा हो या आंतरिक सुरक्षा आतंकवाद और नक्सलवाद पर चोट हमारी सरकार ने की है 2014 से 2024 के बीच देश के साथ आज पूरा संसार नरेंद्र मोदी को नेता मानता है और हर नागरिक अपने नेता पर गर्व करता है वो मन की बात कहता है और परीक्षा पर चर्चा कर नई पीढ़ी को जागता भी है और भविष्य को लेकर चेताता भी है। इस अवसर पर मेघवाल ने कहा आस्था ट्रेन के माध्यम से हजारों बीकानेर वासियों ने राम लला के दर्शन किए और मेरा सौभाग्य है मुझे भी रामभक्तो के साथ यात्रा करने का सौभाग्य मिला अर्जुनराम मेघवाल ने विकसित भारत-मोदी की गारंटी, पर आमजन से सुझाव लिए जा रहे है आप भी अपना सुझाव भेजने के लिए इस नंबर पर 9090902024 मिस कॉल कर अपने सुझाव दर्ज करवा सकते है।
विधायक जेठानंद व्यास ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने से लेकर चंद्रमा लैंडिंग घटना पिछले 10 वर्षों में भारत 11वें स्थान से उठकर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है सहित दस वर्षों में मोदी सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के सामने रखा। शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है देश और विदेश के साथ विपक्ष के नेता भी बोल रहे है फिर एक बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार और आप सभी कार्यकर्ताओं के भरोसे में अर्जुराम मेघवाल जी के माध्यम से उच्च नेतृत्व को भरोसा दिलाता हूं अबकी बार बीकानेर लोकसभा चुनाव में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए हमारे प्रत्याशी को लोकसभा में चुनकर भेजेंगे।
देहात जालम सिंह भाटी ने कहा बीकानेर लोकसभा में कार्यकर्ताओं के दिल में एक ही नाम धड़कता है वो है अर्जुनराम मेघवाल हम शीर्ष नेतृत्व से आग्रह करेंगे एक बार फिर कमल का निशान हमारे सांसद को दिया जाए और हम अबकी बार 5 लाख पार का लक्ष्य लेकर चले है और बीकानेर की सभी 8 विधानसभा से भारी बहुमत के साथ साथ हम लक्ष्य को पार करेंगे। लोकसभा सयोजक सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा आज हमारे लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ है इसके साथ हमारी 8 में से 6 विधानसभा में चुनाव कार्यालय खुल चुके है और जल्दी सभी 8 विधानसभा में चुनाव कार्यालय खुल जाएंगे और केंद्र में मोदी सरकार की हैट्रिक के साथ बीकानेर में भी चौथी जीत का चौका लगेगा। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने राष्ट्रीय अधिवेशन के अनुभव साझा करते हुए कहा हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे समय उपस्थित रहे और एक कार्यकर्ता की तरह अपना कार्ड बनवाया और कार्यकर्ताओं के बीच सरल और सहज रूप से उपलब्ध रहे इस तरह हमे भी लोकसभा चुनाव में एक कार्यकर्ता की तरह मेहनत करनी है और 400 पार का लक्ष्य पार करना है।
कार्यक्रम का मंच संचालन महामंत्री मोहन सुराणा ने किया आज के इस कार्यालय उद्घाटन समारोह में ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मुमताज अली भाटी, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, शिवरतन अग्रवाल, भवानी शंकर आचार्य, नरेश नायक, हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, बाबूलाल गहलोत, गोकुल जोशी, दीपक पारीक, भगवान सिंह मेड़तिया, जितेंद्र राजवी, मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, कौशल शर्मा, इंद्रा व्यास, महेश व्यास, भारती अरोड़ा, देवीलाल मेघवाल, अशोक प्रजापत, कुणाल कोचर, महावीर सिंह चारण, गोपाल गहलोत, भूपेंद्र शर्मा, संपत पारीक, किशन गोदारा, नारायण चोपड़ा, भूपेंद्र शर्मा, नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, अभय पारीक, विनोद करोल, कमल आचार्य, दिनेश महात्मा, चंद्र प्रकाश गहलोत, कपिल शर्मा, अजय खत्री, पंकज अग्रवाल, राजश्री कछावा, सुमन जैन, सरिता नाहटा,कमल गहलोत के साथ पार्षद व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।