टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 01 मार्च । पटेल नगर स्थित अजय पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव गुरुवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में ज़िला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेन्द्र सिंह भाटी, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सुनीता गुलाटी मंच पर विराजमान थी। बीकानेर के जाने माने हास्य अभिनेता मुकेश सोनी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चो ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर भरपूर तालियां बटोरी।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि जेठानंद व्यास ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में शिक्षा के साथ साथ बच्चों को हमारी संस्कृति का बोध कराने के लिए ऐसी गतिविधियों की बहुत आवश्यकता है।
विद्यालय के निदेशक आनंद सिंह पंवार ने विगत बीस वर्षो में विद्यालय में हुई प्रगति का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के होनहार विधार्थियो के साथ साथ पूर्व विद्यार्थियों और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गणमान्य लोगों का सम्मान किया गया।
वार्षिक उत्सव में स्कूल के विद्यार्थियों के साथ साथ बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे।
अन्त में विद्यालय के प्रबंधक इज्यराज सिंह ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया।