टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 02 मार्च। राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के मंत्री बनवारीलाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के योग भवन में दिनांक 04 मार्च , सोमवार को दोपहर 02:30 बजे भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन होगा। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आएंगे एवं विशिष्ट अतिथि बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान में अध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश चतुर्वेदी करेगें।
चिकित्सा अधिकारी डॉ. वत्सला गुप्ता ने बताया कि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विस्तार केन्द्र के विकास में सहयोग कर जन हितार्थ कार्य को बढ़ावा देने वाले भामाशाहों का सम्मान होगा। जिसमें उत्साहवर्धन हेतु जन समुदाय से उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है।