टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 08 06 मार्च राजकीय डूंगर महाविद्यालय की प्रतियोगिता दक्षता व गाँधी अध्ययन समिति द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण विषयों की कड़ी में ” भारतीय प्रशासन का ऐतिहासिक परिपेक्ष्य” विषय पर आयोजित व्याख्यान पर जानकारी देते हुए समिति प्रभारी प्रो० साधना भंडारी ने भारतीय परिषद अधिनियम 1909, 1919 व 1935 की प्रमुख विशेषताओ पर प्रकाश डाला। इन अधिनियमों के माध्यम से किस प्रकार शासन एकात्मक से संधात्मक की ओर बढ़ा। केन्द्र में द्विसदनात्मक व्यवस्था, प्रान्तों में द्वैध शासन, केन्द्र व इसकी इकाइयों के मध्य सूचियों के माध्यम से शक्तियों का बंटवारा , संघ लोक सेवा आयोग व संघीय न्यायालय की स्थापन जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की ताकि विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में इस विषय से सम्बन्धित प्रश्न आसानी से हल कर सकें।