टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 06 मार्च । मुरलीधर यूथ विंग द्वारा आज बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास को ज्ञापन दिया गया। युथ विंग के उमेश पुरोहित ने बताया कि विभिन्न मांगो को लेकर कॉलोनी वासियों ने बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास को ज्ञापन दिया गया है, जिसमें मुरलीधर में व्याप्त समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया गया। टूटी हुई सडके, नालियां और आपराधिक घटनाएं यह सब मुरलीधर के पहचान सी बन गई है। कुछ सड़के और नालियां ऐसी है जिनका पिछले बीस सालो में जीर्णोदार तक नही हुआ।मुरलीधर क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियाँ दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
चोरिया और मारपीट तो इस क्षेत्र में आम बात हो गई है। सिवर लाइन बने आज 15 साल हो गए लेकिन अभी भी काफी क्षेत्र ऐसे है जहाँ पर कनेक्शन नही हुए है।जिसके कारण लोगो को असुविधाए हो रही है। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में एक भी खेल एकेडमी नही है जिसके कारण इस क्षेत्र की प्रतिभाओ को पुरा मौका नही मिल रहा है। क्योंकि अभी बीकानेर कि दोनो एकेडमी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में है जो कि दूर है। छोटे बच्चे अकेले वहां नही जा सकते। मुरलीधर व्यास नगर सबसे पुरानी कॉलोनी होने के बावजूद यहाँ मुलभूत सुविधाओ की कमी है। उमेश पुरोहित ने बताया कि आज के कार्यक्रम में रासबिहारी जोशी, विपिन पुरोहित,जीतू जोशी,पंकज कल्ला, गोपाल ओझा,कपिल पुरोहित,जगदीश किराडू, हरिरतन बिस्सा, संदीप शर्मा, राजकुमारी व्यास,सुलोचना श्रीमाली,लक्ष्मी रंगा, अलका व्यास, विजय रंगा, नीरज ठाकुर, मनोज चौधरी,गिरधारी सुथार आदि उपस्थित थे।