टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 06 मार्च । राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद, उद्योग एव वाणिज्य विभाग और एमएसएमई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स बीकानेर द्वारा बुधवार को एक दिवसीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन होटल वृंदावन रिजेंसी में आयोजित किया गया।
एमएसएमई चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष हनुमान अग्रवाल ने बताया कि क्रेता विक्रेता सम्मेलन के अतिथि एमएसएमई के राष्ट्रीय निदेशक राजेन्द्र जैन, राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के सीईओ पीआर शर्मा (जयपुर), विधायक जेठानन्द व्यास, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, जिला उद्योग केन्द्र निदेशक मंजू नैण गोदारा, आरएएस अधिकारी अवि गर्ग, बजाज इंस्टीट्यूट के रामनारायण बजाज, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया, सुभाष मित्तल, एमएसएमई चैंबर ऑफ बीकानेर के अध्यक्ष हनुमान अग्रवाल ने मंच से क्रेताओं और विक्रेताओं सेे व्यापार वाणिज्य संबंधी अपने अनुभव साझा किए।
हनुमान अग्रवाल ने बताया कि अतिथियों ने एक जिला- एक उत्पाद की महत्ता पर महत्वपूर्ण जानकारी देकर अपने उत्पादों और वस्तुओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पटल पर विस्तारित करने के टिप्स देकर लाभान्वित किया। कार्यक्रम में राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद, उद्योग विभाग, विदेश व्यापार महानिदेशालय, इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ पैंकेजिग, कपंनी सेक्रटी इन्स्टीट्यूट ऑफ बीकानेर, गर्वमैन्ट ई-मार्केटिंग सहित विभिन्न कंपनियों एवं बीकानेर के औद्योगिक संघों की भागीदारी रही।
वहीं संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के क्रेता-विक्रेता सम्मेलन राज्य के हर जिले को आवश्यक रूप से करने चाहिए। इससे स्थानीय उत्पादों को नए बाजार उपलब्ध होंगे और क्षेत्र का औद्योगिक विकास एवं विस्तार होगा। सिंघवी ने कहा कि इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर जो सुविधाएं और आवश्यकता होगी, वह उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। सम्मेलन में आए अतिथियों ने वृंदावन होटल के हॉल में 30 से भी अधिक उत्पादों की स्टालों का अवलोकन किया और उत्पादों के बारे में संपूर्ण जानकारी ली। हनुमान अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्पादकों, क्रेताओं, उद्योग विशेषज्ञों और नीति-निर्माताओं में व्यापार सम्बंधी जानकारी का आदान-प्रदान करना था और हम इसमें सफल रहे। यहां के उत्पादों को विदेशी बाजार में भी उपलब्ध करवाने का प्रयास इस सम्मेलन के माध्यम से किया गया ।
वहीं उद्यमियों के लिए विशेष सत्र, उद्योग जगत के विशेषज्ञों के लिए मार्गदर्शन और नवाचार पर चर्चा के सत्र आयोजित हुए। जिसमें उद्योग की बारिकियों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में उत्पादकों के छोटे और मध्यम उत्पादों को निर्यात में सहयोग करने वाली लिडिंग कंपनी भारत सरकार से अनुबंधित अमेजॉन सैलिंग के एमएमएफ इन्फोटेक की निदेशक रितिका जैन, निदेशक पियांश पटौदी, बिजनस मैनेजर उत्कर्ष खण्डेलवाल भी मौजूद रहे। वहीं भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की अध्यक्ष खुश्बु व्यास, सचिव नुपुर करनाणी ने भी विचार रखे।
इन्होंने दिया प्रस्तुतिकरण
एमएमएफ इन्फोटेक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड,भारतीय पैकंजिग संस्थान, राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान, भारतीय मानक ब्यूरो, गवर्नमेन्ट ई मार्केट, एमेजोन ग्लोबल सेलिंग, भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, स्पाईसी बोर्ड, राजस्थान निर्यात सर्वद्धन परिषद्, सेन्ट्रल ग्लास एण्ड सिरेमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, सेन्ट्रल इलेक्ट्रोनिक्स इंजिनियरिंग इंस्टीट्यूट
इन कंपनियों के उत्पादों की लगी स्टालें
स्पाइस एण्ड स्नैक्स निर्माता भारत फूड कंपनी, जगन्नाथ मिनरल की एक्वा वाश, एग्रो उत्पादक ग्रीन ग्रोथ एग्रोटॉनिक प्राइवेट लिमिटेड, फैब्रिक स्टूडियो डॉट इन (फैब्रिक स्टूडियो क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड), विभिन्न प्रकार के एग्रो फूड निर्माता सावन स्पेशल सातु, सोने की कलमकारी से तैयार किए गए आर्ट उत्पाद उस्ता कोहिनूर गोल्डन आर्ट, मसालों की निर्माता कंपनी एम.बी. मसाले, विश्व प्रसिद्ध बीकानेरी भुजिया के निर्माता बिशनलाल बाबूलाल , गुलाबचंद फिणीवाला, गिरिराज एग्रो प्रोडक्ट, रंगोली सिरेमिक्स,चुन्नीलाल शर्बतवाले, मैसर्स जिन्दल प्राइम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, नवदुर्गा रोलर फ्लोर मील, फास्ट एन फ्रेश, गिरिराज एग्रो प्रोडक्ट्स, हैण्डमेड क्लॉथिंग एण्ड एसेसरिज कांचली लाइफ स्टाइल, सिलिका सेण्ड एण्ड मिनरल्स की कामधेनु इण्डस्ट्रीज, हेल्पिंग बिजनस ग्रो की कंपनी एमएमएफ इन्फोटेक, परम्परागत मसालों से तैयार आचार के निर्माता राम स्वीट, हर्ष हैण्डीक्राफ्ट, खाद्य तेल निर्माता यति एन्टरप्राइजेज, खाटू श्याम इण्डस्ट्रीज , कृषि विमान सहित अन्य कंपनी ने उत्पादों की प्रदर्शनी में रूची दिखाई जहां क्रेताओं ने बीकानेर के उत्पादों को देखनेे के साथ सराहा भी।