टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 07 मार्च । भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की प्रतिष्ठित संस्था साहित्य अकादेमी नई दिल्ली के राष्ट्रीय स्तरीय के पुरस्कार से समादृत एवं देश के ख्यातनाम साहित्यकार, रंगकर्मी, चिंतक, अनुवादक एवं शिक्षाविद् कीर्तिशेष लक्ष्मीनारायण रंगा की प्रथम पावन पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय समारोह ‘सृजन सौरम-हमारे बाऊजी’ के प्रथम दिन 9 मार्च को सांय 5 बजे नागरी भण्डार में आयोजित ‘श्रद्धा सुमन-भावांजलि’ कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव बाडी मठ के अधिष्ठाता महंत विमर्शागिरी जी महाराज करेंगे एवं मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित होंगे।
आयोजन समिति के राजेश रंगा एवं भवानी सिंह ने बताया कि प्रथम दिन स्व रंगा के राजस्थानी साहित्य पर पत्रकार आलोचक हरीश बी. शर्मा, हिन्दी साहित्य पर साहित्यकारा एवं आलोचक डॉ. रेणुका व्यास ‘नीलम’ के साथ स्व. रंगा के रंग यात्रा पर रंगकर्मी दयानन्द शर्मा पत्रवाचन करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक कासिम बीकानेरी ने बताया कि दूसरे दिन 10 मार्च को कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. देवेन्द्र चौधरी संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य विभाग की रहेगी वहीं मुख्य अतिथि अधीक्षक राजकीय सेटैलाईट अस्पताल डॉ. सुनील हर्ष होगें। इस अवसर पर डॉ. राहुल हर्ष उपनिदेशक का सानिध्य रहेगा। स्व. रंगा की स्मृति में सृजन सदन नत्थूसर गेट बाहर निःशुल्क स्वास्थ्य जांँच शिविर का आयोजन रखा गया है। जिसमें डॉ. अभिषेक व्यास, डॉ रमाकान्त बिस्सा, डा.ॅ प्रताप सिंह, डॉ. मोनिका रंगा, डॉ. जितेन्द्र आचार्य, डॉ. मनीष पुष्करणा, डॉ चारूलता रंगा, डॉ. विश्वनाथ मोहता, श्री मोहित ओझा आदि की सेवाएं उपलब्ध रहेगी। जिसके माध्यम से नाक, कान, गला, जनरल फिजिशियन, स्त्री एवं प्रसुती रोग, शिशु बाल रोग, अस्थि रोग, दंत रोग, के साथ-साथ शुगर, बी.पी., ईसीजी, सुनने की क्षमता, कान के पर्दे की जांँच आदि की सुविधा सृजन सदन नत्थूसर गेट बाहर में दोपहर 1 से 3ः30 बजे तक शिविर मंे निशुल्क रहेगी।
कार्यक्रम के प्रभारी हरिनारायण आचार्य एवं पुनीत कुमार रंगा ने बताया कि तीसरे दिन 11 मार्च को सांय 5 बजे नागरी भण्डार मंे स्व. रंगा की स्मृति मंे राज्य स्तरीय लक्ष्मीनारायण रंगा प्रज्ञा-सम्मान का रंग क्षेत्र में प्रदीप भटनागर का साहित्य में नोहर के डॉ. भरत ओळा का एवं शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में डॉ उमाकान्त गुप्त को अर्पण होगा। इस दिन की अध्यक्षता देश के कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को आमंत्रित किया गया है। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधान सभा के विधायक जेठानन्द व्यास करेंगे।
तीनों दिन के कार्यक्रमों का संचालन, उद्घोषक एवं संस्कृतिकर्मी ज्योतिप्रकाश रंगा करेंगे।