बीकानेर 19 दिसम्बर । हजरत सैय्यद कमाल शाह पीर बाबा का सालाना उर्स मुबारक रविवार को मदार चौक मोहल्ला को चुनगरान में झंडे की रस्म के साथ शुरू हुआ । दरगाह इंतजामिया कमेटी के सदर हाजी अहमद हसन कादरी ने बताया कि पीर गुलाम अल्लाह बक्श चिश्ती की सरपरस्ती में झंडे की रस्म से उर्स का आगाज हुआ । उर्स मुबारक में अकील खान,मोहम्मद फैजान, अलीमोहम्मद चिश्ती ने दरगाह पर झंडा लगा कर रस्म को अदा किया । रविवार की रात को दरगाह पर ग़ुस्ल के बाद अकील फैजान की जानिब से युवा मिलाद पार्टी ने सलातो सलाम पेश की l