टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 10 मार्च। संत जेवियर कैथोलिक चर्च बीकानेर में सुबह की आराधना विश्व महिला दिवस के अवसर पर चर्च की महिला सदस्यों के लिए अर्पित की गई। फादर थॉमस की अगुवाई में फादर संदीप एवं फादर स्टीफन ने आराधना करवाई । फादर स्टीफन ने बाइबल का मुख्य पाठ पढा एवं सभी महिला सदस्यों को आज के दिन की शुभकामनाएं दीं।
फादर थॉमस ने चर्च की महिला सदस्यों द्वारा समाज में अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी के साथ ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से चिकित्सा सेवा, अध्यापन एवं कार्यालयों में योगदान के साथ साथ चर्च के कार्योँ तथा आध्यात्मिक उन्नति के लिए किए गए सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया।
फादर संदीप ने अपने प्रवचन में समाज की उन्नति के लिए महिलाओं द्वारा कष्ट सहने एवं त्याग भावना की सराहना की ।
बाइबल के प्रथम और द्वितीय पाठ अनिल कुल्लू व विश्वजीत प्रसाद द्वारा पढा गया।
चर्च सदस्यों की तरफ से सुबीन जॉन ने महिला दिवस के अवसर पर उनके त्याग और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया।
मिस एलिस द्वारा महिला सदस्यों की तरफ से फादर थॉमस ,फादर संदीप, फादर स्टीफन एवं चर्च कमेटी का इस आयोजन एवं सम्मान के लिए तहेदिल से आभार व्यक्त किया गया।
तीनों फादर द्वारा सभी महिला सदस्यों को महिला दिवस का बैज दिया गया । आराधना के बाद सिस्टर बरटील,सिस्टर जेसिका, शुचिता एवं ग्लोरिया द्वारा बच्चों का मनभावन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
चर्च के वरिष्ठ महिला सदस्यों, तीनों आश्रम के सिस्टर्स एवं कैथोलिक महिला सदस्यों के द्वारा केक कटिंग किया गया। चर्च द्वारा सभी को अल्पाहार का वितरण किया गया।
इससे पूर्व शांति निवास वृद्धाश्रम में रहने वाली निराश्रित महिला वाशिंदों हेतु शांति निवास सिस्टर्स द्वारा केक कटिंग एवं खेल कूद का आयोजन किया गया।