बीकानेर 11 मार्च । राजस्थान शिक्षा संघ,( प्रगतिशील) का एक शिष्ट मंडल श्री राकेश ढल्ला (जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, निदेशालय बीकानेर) से मिला और आगामी व्याख्याता की 3 वर्ष की डीपीसी के संदर्भ में विस्तृत वार्ता की। 1 समान आसमान विषय दोनों के अध्यापकों को इस बार शामिल किया गया है जो की पूर्व सरकार ने इसकी अनुमति दी थी उस हिसाब से अभी भी वह उसके लिए पात्र रहेंगे। 2 वरिष्ठ अध्यापक(समान्य ) का पद जिनको अन्य विषय में लाभ नहीं मिल रहा है तो उनको अपने मूल विषय में लाभ देय होगा जिसकी सूची अलग से बाद में जारी की जाएगी ।
3 वे अध्यापक जिनका मूल विषय वाणिज्य, कृषि, गृह विज्ञान चित्रकला आदि था और उन्होंने किसी अन्य विषय में अतिरिक्त विषय योग्यता से द्वितीय श्रेणी के पद पर पदोन्नति ले ली है और वह अब अपने मूल विषय में आना चाहते हैं तो उनको पदोन्नति उसे मूल विषय में नहीं मिलेगी इस पर जिला अध्यक्ष आनंद पारीक ने एतराज किया कि 7/2 /2024 कार्मिक विभाग का जो आदेश है उसमें इन विषयों के वरिष्ठ अध्यापकों को जो शिथिलन दिया गया वह ठीक है लेकिन जो अध्यापक किसी अन्य विषय के अंतर्गत यदि द्वितीय श्रेणी ले लिया है और मूल विषय में आना चाहते हैं उन्हें ही पात्र रखा जाए जिसका प्रावधान इस नियम में नही किया जो की गलत है , पारीक का कहना है की जब सरकार सभी को सभी विषयों के लिए पात्र मान रही है तो जो मूल विषय से अन्य विषय में जाने के बाद वापस मूल विषय में आना चाहते है तो उन्हें भी पात्र मानकर सूची में सामिल करना चाहिए,यदि यह परिवर्तन नहीं किया जाता है तो संगठन इसका विरोध करेगा, जरूरी हुआ तो कानूनी लड़ाई लड़नी पड़े तो भी लड़ेंगे । शिष्ट मंडल में आनंद पारीक, यतीश वर्मा गोविंद भार्गव ,अब्दुल बहाव आदि साथी थे।