टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 12 मार्च । डॉ अंबेडकर उत्थान परिषद जयपुर द्वारा श्याम ऑडिटोरियम में आयोजित चतुर्थ सर्व समाज नारी गौरव सम्मान- 2024 में बीकानेर की समाजसेवी डॉ. अर्पिता गुप्ता को सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि राम सहाय वर्मा पीपलू विधायक ने डॉ. गुप्ता को सम्मानित किया व उनके द्वारा महिला शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं आत्मनिर्भर बनाने को लेकर संचालित किये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की।
संस्थान अध्यक्ष सुरेंद्र जलुथरिया ने कहा जो महिलाएं अपने स्तर पर समाज मे बदलाव लाने का प्रयास कर रही उन्हें इस पुरस्कार से नवाज़ा गया है और डॉ.अर्पिता गुप्ता द्वारा सर्व समाज की महिलाओं व बालिकाओं के लिए लगातार किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को देखकर उनका चयन किया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा व अध्यक्षता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने की व सभी सम्मानित महिलाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की ओर साथ में कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की समाज के विकास को गति देने के लिए इस प्रकार के आयोजन किया जाना प्रशंसनीय है।
इस कार्यक्रम में राजस्थान के सभी जिलों के अलावा दिल्ली,हरियाणा,पंजाब,उत्तर प्रदेश एवं सिकिक्म से प्रतिभागियों ने शिरकत की तथा सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र मेडल एवं दुपट्टा पहनाकर उनका सम्मान किया गया।