टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 16 मार्च । बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने फिर अपनी भावनात्मक विचारों को आत्मसात करते हुए दिव्यांग विधार्थी को स्कूटी भेँट की । विधायक जेठानंद व्यास ने युवाओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से शहर के एम एम ग्राउंड में लगवाए गए रोजगार मेले में एक दिव्यांग द्वारा शिक्षा ग्रहण करने में आ रही स्कूटी के आभाव से अवगत करवाया जिस पर विधायक द्वारा बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया से स्कूटी व्यवस्था करवाने की अनुशंसा की गई ।
जिस पर अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया द्वारा जरूरतमंद ओर भामाशाह के मध्य सेतू बनते हुए नोखा के उद्यमी हनुमान झंवर के माध्यम से दिव्यांग को विधायक जेठानंद व्यास के हाथों से स्कूटी की चाबी सौंपी । स्कूटी पाकर दिव्यांग छात्र खुशी से झूम उठा और विधायक एवं भामाशाहों का धन्यवाद दिया । विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि मेरा उद्देश्य जनसाधारण के समक्ष आ रही समस्याओं का समाधान करवाना है । साथ ही श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी देवकिशन मूंधड़ा से मिलकर बीकानेर के संभाग के रोगियों हेतु बनाए जा रहे मेडिसिन विंग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया व बीकानेर के सर्वांगीण विकास हेतु भामाशाहों के साथ मिलकर विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर योगी विलास नाथ, श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के देवकिशन मूंधड़ा, द्वारकाप्रसाद पचीसिया, नरेश मित्तल, सुरेंद्र जैन, श्यामसुंदर सोनी, अनंतवीर जैन, महेश कोठारी, वीरेंद्र किराड़ू, विजय चांडक, निर्मल पारख, राजाराम सारडा, दिलीप रंगा, पवन पचीसिया, धीरज पारीक, विपिन मुसरफ, अभिमन्यु जाजड़ा आदि उपस्थित हुए ।