टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 16 मार्च। ‘नो बैग डे’ के अवसर पर शनिवार को शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों में मतदाता जागरूकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम हुए।
वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, हर्षों का चौक में बालिकाओं को उनके अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में आगामी दिनों में संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे।
इनके माध्यम से बच्चे अपने अभिभावकों से मतदान में भागीदारी के लिए प्रेरित करेंगे। यहां की बालिकाओं ने प्रभात फेरी निकाली और मतदान ले लिए प्रेरित किया।
इसके पश्चात राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोनगिरी कुआं में निर्वाचन से जुड़ी स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित हुई। सर्वश्रेष्ठ स्लोगन लिखने वालों को पुरस्कृत भी किया गया। इन स्कूलों में अभिभावकों और स्टाफ सदस्यों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी नो बैग डे के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई।