टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर , 17 मार्च । संकल्प नाट्य समिती बीकानेर द्वारा नाटक फिर ना मिलेगी ज़िन्दगी का मंचन जयपुर के रविंद्र रंगमंच पर दिनाँक 17 मार्च को शाम 6 बजे किया जाएगा। प्रदर्शन प्रभारी अभिषेक आचार्य ने बताया की जयपुर की यूनिवर्सल थिएटर अकादमी द्वारा 5th राष्ट्रीया नाट्य समारोह 15 से 17 मार्च तक कला संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
सुरेश आचार्य द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक फिर ना मिलेगी ज़िंदगी में प्रमुख भूमिकाओं में रमेश शर्मा, प्रदीप भटनागर, दीपांशु पाण्डेय, प्रहलाद राजपुरोहित, राम दयाल राजपुरोहित, अनिल बांधडा, प्रियांशु सोनी, प्रियंका आर्य, मीनू गॉड अभिनय करेंगे। नाटक में संगीत प्रभाव एव मंच परिकल्पना प्रियांशु सोनी, प्रकाश प्रभाव अनिल बांधडा, मंच सज्जा रामदयाल राजपुरोहित की होगी ।