डॉ नवदीप सिंह बैंस ने एमएस कॉलेज के प्राचार्य का कार्यभार किया ग्रहण
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 18 मार्च ।आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान, जयपुर के आदेशानुसार डॉ नवदीप सिंह बैंस ने सोमवार दिनांक 18मार्च को राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर के प्राचार्य का कार्यभार विधिवत ग्रहण कर लिया । बीकानेर के समस्त शिक्षाविदों ने इस पर बहुत प्रसन्नता व्यक्त की है और आशा की है कि प्रो बैंस के नेतृत्व में सुदर्शन महाविद्यालय नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर होगा।
