दवा प्रतिनिधियों का अधिवेशन हुआ संपन्न

0
135

टुडे राजस्थान न्यूज़ अज़ीज़ भुट्टा ↑

बीकानेर 07 अप्रैल । राजस्थान मेडिकल एण्ड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन का 27वा अधिवेशन 6 और 7 अप्रैल को भरतपुर में सम्पन्न हुआ । इस अधिवेशन में दवा उद्योग से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई और उनका निवारण कैसे हो इस पर संपूर्ण चर्चा हुई जनरल सेक्रेटरी कॉम जितेंद्र ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट रखी और कोषाध्यक्ष कॉम संजीव ने आय व्यय का लेखा जोखा रखा जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया ।

इस सम्मेलन को CITU के प्रदेश अध्यक्ष कॉम भंवर सिंह CITU के प्रेद्श उपाध्यक्ष कॉम रविंद्र शुक्ला व केंद्रीय संगठन FMRAI के उपाध्यक्ष कॉम जितेंद नरूका और FMRAI के कोषाध्यक्ष कॉम पार्थों रक्षित ने भी संबोधित किया ।कार्यकारणी के चुनाव में राकेश गालव को अध्यक्ष जितेंद्र को महा सचिव तथा कॉम संजय माथुर को लगातार चौथी बार प्रदेश उपाध्यक्ष तथा सवाई दान चारण को दूसरी बार प्रदेश सचिव चुना गया इस कांफ्रेंस में बीकानेर से सुनील गहलोत तथा सैयद ताहिर को प्रदेश कार्यकारणी सदस्य चुना गया ।