स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे के कारण भारत में फैली आजादी की चिंगारी -कामिनी भोजक
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में भारतीय युवाओं के प्रेरक है मंगल पांडे – शंकर सेवग
बीकानेर 08 अप्रैल । आजादी के प्रथम नायक अमर शहीद मंगल पांडे की 167 वी पुण्यतिथि पर मंगल पांडे समिति द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे शाकद्विपीय मग ब्राह्मण समाज और आमजन ने पुष्पांजलि करते हुए शब्दांजलि अर्पित की उसके बाद स्मारक समिति के सदस्यों ने गायों को हरा चारा और गुड़ डालते हुए मंगल पांडे को याद किया।

मंगल पांडे स्मारक समिति की सदस्य कामिनी विमल भोजक मैया ने कहा की भारतीय इतिहास में अग्रेंजी हुकूमत के सामने सबसे पहले विद्रोह का जिसने बिगुल बजाया वो मंगल पांडे थे उनके विद्रोह ने भारतीय जनमानस में आजादी के लिए संग्राम की चिंगारी भड़का दी थी और वहा से निकला विद्रोह का बिगुल अंग्रेजी दासता को भारत से खदेड़ कर ही आगे बढ़ा
मंगल पांडे स्मारक समिति के शंकर सेवग ने कहा की जड़ता में गुलामी को अपना चुके भारतीय जनमानस में आजादी का बिगुल मंगल पांडे के नारे से हुआ और जब मंगल पांडे को फांसी दी गई तब उनकी अंग्रेजी हुकूमत को दिया गया नारा की हजारों मंगल पांडे निकलेंगे अब और तुम्हे यहाँ से भागना होगा तब भारतीय युवाओं के मन में यह बात बैठ गई की इस अंग्रेजी दासता को उखाड़ना मुस्किल नही है और मंगल पांडे उन सभी क्रांतिकारी भारतीय युवाओं के प्रेरक बने जिन्होंने भारत को आजाद करवाने में अग्रणी भूमिका निभाते हुए अपने प्राण वतन पर कुर्बान कर दिए
वरिष्ठ समाजसेवी आर के शर्मा ने कहा की मंगल पांडे का स्थान भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अंकित है और कभी भी भुलाया नही जा सकता।
युवा साथी राजेश शर्मा ने कहा की आज भी मंगल पांडे जैसे युवाओं की आवश्यकता है भारत जैसे देश में जितनी भी विसंगतियां है वे मंगल पांडे की राह पर चलकर ही दूर की जा सकती है।
रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग ने कहा की मंगल पांडे जैसे विचार और उनके कार्य हमारे लिए प्रेरणास्पद है
आभार ज्ञापित करते हुए शिवरतन सेवग ने कहा की मंगल पांडे हम सबके मन में विराजित है और हम उनके मार्ग का अनुसरण करेंगे।
मंगल पांडे स्मारक समिति के सदस्य ने नितिन वत्सस ने बताया की शब्दांजलि सभा को वरिष्ठ समाजसेवी सत्यदेव शर्मा, राजीव गुप्ता, जेठमल सेवग, नरेंद्र शर्मा, पूनमचंद शर्मा, मनोज चौधरी, श्रीमती अनु शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, विकास शर्मा, निलेश शर्मा, राजेंद्र कुमार शर्मा, ऋतुध्वज ने संबोधित करते हुए मंगल पांडे को प्रेरक बताया । कार्यक्रम का संचालन नितिन वत्सस ने किया ।