गणगौर माता मेहन्दी हल्दी विवाह का संस्कार समारोह

0
134

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर , 10 अप्रैल। इन दिनो युवतियो व महिलाओ द्वारा गणगौर उत्सव मनाया रहा है। इस अवसर पर सुर्दशना नगर महिला विकास समिति की महिला सदस्यो ने गणगौर माता के विवाह समारोह के हल्दी , महेन्दी वरमाला सहित पूर्ण संस्कार विधि द्वारा विवाह पूर्ण किया। समिति की राज श्री, चन्द्रकला,टीना, अंजू, उर्मीला, भानू, पूजा, अनुराधा, पूनम, राज कुमारी, सपना, उषा, सनूं, लक्ष्मी , सोनिका, तोषी, आदि महिलाओ सदस्यो ने भाग लिए अन्त मे सामूहिक भोज भी कार्यक्रम हुआ।