बीकानेर। आज दिनांक 21.12.21 को जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के नेतृत्व में बाल श्रम उन्मूलन के लिए गठित जिला स्तरीय टीम द्वारा रानी बाजार इण्डस्ट्रिज एरिया में विभिन्न फेक्ट्रियों का निरीक्षण किया गया। जिला स्तरीय टीम-ए के प्रभारी प्रभारी अरविन्द सिंह सेंगर सदस्य किशोर न्याय बोर्ड बीकानेर व टीम-बी हर्षवर्द्धन सिंह भाटी सदस्य बाल कल्याण समिति बीकानरे और श्रीमती किरण गौड़ सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड न्याय पीठ बीकानेर के नेतृत्व में फैक्ट्रियों
का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री मालिकों को निर्देश दिये गये की वह किसी भी नाबालिग बालक को कार्य पर नहीं रखेगे, अगर रखते है तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। फैक्ट्री मालिकों को फैक्ट्री के प्रवेश द्वार पर बालश्रम नहीं करवाने का बोर्ड लगाने के भी टीम द्वारा निर्देश दिये गये एवं
जिन फैक्ट्रियों के प्रवेश द्वार पर बोर्ड नहीं लगा हुआ था उन फैक्ट्रियों के मालिकों को बोर्ड लगवाने की हिदायत दी गई।
औचक निरीक्षण के दौरान किसी भी फैक्ट्री में मौके पर बाल श्रमिक नहीं पाये गये । संदीग्ध पाये गये नाबालिग बच्चों के दस्तावेज भी जाँच किये गये। फैक्ट्री मालिकों से वचन–पत्र भरवाये गये और जिसमें
उन्होने वचन दिया की 18 वर्ष से कम उम्र के बालक या बालिका को काम पर नहीं रखेगे। टीम मे श्री दिलीप सिंह एवं नरेन्द्र सिंह मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ बीकानेर व श्रीमती सरिता राठौड़ चाइल्ड हेल्प लाईन मौजूद थे।