टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 14 अप्रैल । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर की गारमेंट विभाग की धनवंती विश्नोई को टांटिया विश्वविद्यालय, श्रीगंगानगर द्वारा पीएचडी (डाक्टरेट)की उपाधि प्रदान की गयी। सुश्री बिश्नोई को यह उपाधि शोध निर्देशक डॉ. वीरपाल कौर के निर्देशन में उनके शोध प्रबंध खादी एवं ग्रामोद्योग : एक विश्लेषणात्मक अध्ययन. (राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले के विशेष संदर्भ में ) विषय पर प्रदान की गई।