टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 14 अप्रैल। आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम “एक सप्ताह लोकतंत्र के नाम” के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का सफलतापूर्वक हुआ समापन।
बीकानेर में डोर टू डोर अभियान के तहत इन गतिविधियों का उद्देश्य मतदाताओं को शिक्षित करना और उन्हें चुनाव प्रक्रिया के बारे में जागरूक करना और मतदाताओ की मतदान परकिया में वृद्धि सुनिश्चित करना था। “एक सप्ताह लोकतंत्र के नाम” के तहत कार्यक्रम संयोजक, चुनावी साक्षरता क्लब, डॉ. तृप्ति सोनी (सहायक प्रोफेसर, अंग्रेजी) सह-संयोजक, विनय नैन (सहायक प्रोफेसर, भूगोल) विकास कुमार और अनिल स्वामी (सहायक प्रोफेसर, कृषि) की देखरेख में आयोजित किए गए।
पूरे सप्ताह तक चली विभिन्न गतिविधियों में हुई प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कार अनाउंस किया गया
इन गतिविधियों का उद्देश्य मतदाताओं को शिक्षित करना और उन्हें चुनाव प्रक्रिया के बारे में जागरूक करना और मतदाताओ की मतदान परकिया में वृद्धि सुनिश्चित करना था। “एक सप्ताह लोकतंत्र के नाम” के तहत कार्यक्रम संयोजक, चुनावी साक्षरता क्लब, डॉ. तृप्ति सोनी (सहायक प्रोफेसर, अंग्रेजी) सह-संयोजक, श्री विनय नैन (सहायक प्रोफेसर, भूगोल) श्री विकास कुमार और श्री अनिल स्वामी (सहायक प्रोफेसर, कृषि) की देखरेख में आयोजित किए गए।