बीकानेर , 21 दिसंबर । प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 193 / 2020 पुलिस थाना नयाशहर , बीकानेर अन्तर्गत धारा 457 , 380 , 411 मा.दस. में अभियुक्त कुशालराम जाट से चोरी गए माल की बरामदगी कर पीडित प्रार्थी को न्याय दिलवाये जाने के संबंध में सोपा ज्ञापन।
बीकानेर सर्राफा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सोनी सचिव कैलाश सोनी ,श्याम शहरी और शिवनारायण,मोशुण, प्रेम रतन डॉवर ,राजेश कुमार सोनी आदि समिति सदस्य ने जाकर एसपी से मुलाकात करके ज्ञापन दिया और चोरी हुए माल और लूट की गई वारदात में बरामद माल और कान्हा ज्वेलर्स में हुई चोरी के बारे में बातचीत की।
स्वर्ण व्यवसाय की दुकान पी.आर. ज्वेलर्स जस्सूसर गेट के बाहर बीकानेर में दिनांक 21.06.2020 को चोरी हो गई थी । जिसकी उपरोक्त वर्णित प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी । पुलिस ने प्रयास कर वारदात मे शामिल अभियुक्तगण का पता लगाकर मामले का पटाक्षेप कर फरार चल रहे अभियुक्त कुशालराम जाट को गिरफ्तार कर लिया है । जो कि वर्तमान में पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है । जो वर्तमान में एफआईआर संख्या 59 / 2020 पीएस नयाशहर , बीकानेर अन्तर्गत धारा 394 120 बी में पुलिस अभिरक्षा में है जिसमें परिवादी चांदरतन सोनी से अभियुक्त ने लूट की थी । उक्त दोनों मुकदमा में मुख्य आरोपी अभियुक्त कुशालराम जाट ही है । जिससे एफआईआर संख्या 193 / 2020 में 550 ग्राम सोने के आभूषण एवं लगभग 20 किलो चांदी के जेवरात एवं नकद 1,45,000 / – रूपयों की बरामदगी की जानी है । इसी प्रकार एफआईआर संख्या 59 / 2020 में भी बरामदगी शेष है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सुशालराम जाट से चोरी गए सम्पूर्ण माल की बरामदगी विशेष जांच दल गठित कर आप के मार्गदर्शन में करवाई जायें तथा दो दिन पूर्व चौधरी कॉलोनी पीएस गंगाशहर , का कान्हा ज्वेलर्स में हुई चोरी का पर्दाफाश कर चोरो को गिरफ्तार कर माल बरामद करवाया जाकर पीड़ित को न्याय दिलवाया जाये ।