बच्चों की मासूमियत में ही भगवान के दर्शन, भामाशाह पवन डागा ने बच्चों को स्वेटर किए भेंट
बीकानेर 21 दिसंबर । बच्चों से संवाद करना और उनकी जरूरत का सामान भेंट करके आत्मिक शांति मिलती है तथा बच्चों की मासूमियत में ही भगवान के दर्शन हो जाते हैं ,यह कहना था भामाशाह पवन डागा का जो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रहलाद की ढाणी रोड़ा में स्वेटर वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।पवन डागा ने कहा की समाजसेवा की प्रेरणा अपने पिताजी स्व मदनलाल डागा से मिली । विद्यालय के प्रधानाध्यापक भागीरथ राय चौधरी ने पवन डागा सहित अन्य भामाशाहों का विद्यालय में स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालयों के विकास में समाज की भूमिका बच्चों के भविष्य को रचनात्मक दिशा प्रदान करती है ।
