10 मई को संदेशे लिखी पतंगे उड़ेगी बीकानेर के आसमान मे

0
152

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 07 अप्रेल । बीकानेर नगर के 537 वे स्थानपा दिवस पर नरसिंग दास जीवणी देवी सेवग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीकानेर शहर मे जनहित मे जारी स्लोगन लिखी पतंगें उडेती नजर आयेगी। चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर सेवग ने बताया कि मंगलवार को गाधी पार्क मे पतंग का विमोचन टीवी कलाकार मुकेश सोनी, जान्हवी मोदी ने किया। सोनी ने विमोचन करते हुऐ कहा कि हर मानव का कतॅव्य है कि व स्वय आगे आकर सामाजिक सरोकार कार्यो मे बढ चढ कर हिस्सा ले व देश व समाज सेवा करे जान्हवी मोदी ने कहाँ बेटियो को पढा लिखा कर उन्हे आगे बढने का पुरा मौका देवे ।

ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर सेवग ने कहाँ कि पतंग पर जनहित के सदेशो मे बाल विवाह एक अभिषाप, जलही जीवन है, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, चाइनीज मांझा, प्लास्टिक बैग एव तबांकू से बचे लिखे सदेश ह इस अवसर पर चन्द्रकला सेवग, राजश्री शर्मा, राजकुमारी शर्मा, सपना शर्मा,जाहन्वी मोदी, शिवरतन सेवग पूनम सोनी, अशोक पिलाणीया, सचिन प्रजापत, तरुण भोजक, ऋतुध्वज शर्मा, सरला शर्मा, मनीष भोजक उपस्थित थे।