टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
श्री गंगानगर 12 मई । सृजन सेवा संस्थान, श्रीगंगानगर द्वारा राष्ट्रीय स्तर के साहित्य सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को नोजगे ऑडिटोरियम, श्रीगंगानगर में किया गया। सृजन सेवा संस्थान के सचिव डा. कृष्ण कुमार ‘आशु‘ ने बताया कि इस वर्ष का शिक्षक सुभाष अनेजा बाल साहित्य सृजन सम्मान बीकानेर के युवा साहित्यकार संजय पुरोहित को प्रदान किया गया।
डाॅ. आशु ने बताया कि पुरोहित को यह सम्मान उनके बाल कथा संग्रह ‘समझदारी, साहस और एकता‘ के लिये प्रदान किया गया। पुरस्कार के साथ सम्मान पत्र, शाॅल एवं 5,100/- राशि प्रदान की गयी। इस अवसर पर कवि श्री कृष्ण कल्पित, आलोचक श्री राजाराम भादू, कथाकार डॉ. लक्ष्मी शर्मा, राजस्थानी साहित्यकार श्री अम्बिका दत्त, व्यंग्यकार श्री प्रभाशंकर उपाध्याय सहित कुल तेरह राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्रदान किये गये।
नोजगे पब्लिक स्कूल के भव्य ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में श्रीमती नीलप्रभा भारद्वाज, गोविंद शर्मा, मधु आचार्य आशावादी, डॉ. पी.एस. सुदन, डॉ. अरुण शहैरिया ‘ताइर’ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सृजन सेवा संस्थान, श्रीगंगानगर द्वारा राष्ट्रीय स्तर के साहित्य सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को नोजगे ऑडिटोरियम, श्रीगंगानगर में किया गया। सृजन सेवा संस्थान के सचिव डा. कृष्ण कुमार ‘आशु‘ ने बताया कि इस वर्ष का शिक्षक सुभाष अनेजा बाल साहित्य सृजन सम्मान बीकानेर के युवा साहित्यकार संजय पुरोहित को प्रदान किया गया। डाॅ. आशु ने बताया कि पुरोहित को यह सम्मान उनके बाल कथा संग्रह ‘समझदारी, साहस और एकता‘ के लिये प्रदान किया गया। पुरस्कार के साथ सम्मान पत्र, शाॅल एवं 5,100/- राशि प्रदान की गयी। इस अवसर पर कवि श्री कृष्ण कल्पित, आलोचक श्री राजाराम भादू, कथाकार डॉ. लक्ष्मी शर्मा, राजस्थानी साहित्यकार श्री अम्बिका दत्त, व्यंग्यकार श्री प्रभाशंकर उपाध्याय सहित कुल तेरह राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्रदान किये गये।
नोजगे पब्लिक स्कूल के भव्य ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में श्रीमती नीलप्रभा भारद्वाज, श्री गोविंद शर्मा, श्री मधु आचार्य आशावादी, डॉ. पी.एस. सुदन, डॉ. अरुण शहैरिया 'ताइर' अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।