टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर ,01 जून। शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कक्षा 5,8,10 व 12वीं बोर्ड कक्षाओ में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षक व मेधावी विद्यार्थियों का शिक्षक संघ रेसटा की और से सम्मान करने का निर्णय लिया गया। जल्द ही इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी। बैठक में संघ का विस्तार करने व प्राचार्य व उप प्राचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करने,चार सत्रों की सभी संवर्गो की बकाया पदोन्नति जून माह में करवाने, तृतीय श्रेणी शिक्षको के तबादले सबसे पहले करवाने पर आगामी रणनीति तय की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने कहा की संघ हमेशा शिक्षक हितों के लिए तैयार रहता है। हम सबको मिलकर राज्य भर के शिक्षको जिनके काम निदेशालय बीकानेर से होने है उनका जल्द निस्तारण करवाना है। बैठक में संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई,जिलाध्यक्ष सीता राम डूडी,जिला महामंत्री पवन शर्मा,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,विधि सहलाकार अधिवक्ता हनुमान शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष भंवर लाल आचार्य,निजी स्कूल प्रतिनिधि पवन कुमार आदि उपस्थित रहें।