टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 10 जून । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार लालगढ़ में श्री गुरु अर्जुन देव जी का 418वा शहीदी गुरुपर्व बड़ी श्रद्धा भावना,गुरुवाणी कीर्तन आयोजित करके मनाया गया ।
गुरुद्वारा साहिब में सुबह 9 बजे 8 जून से शुरू हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का भोग डाला गया ।उपरांत स्थानीय रागी जत्थों ने शबद कीर्तन किया करीब 11बजे से 1 बजे तक गुरुदारा सिंह सभा रानी बाजार के पूर्व ग्रंथी भाई साहब बलविंदर सिंह ने कीर्तन करके संगत का मन मोह लिया
गुरु जी की शहादत की व्याख्या सहित कीर्तन सुन संगत की आंखे नम हो गईं
संगत ने 11मई से प्रतिदिन सुखमणि साहिब के पाठ किए।
बच्चो के लिए गुरु अर्जुन देव जी कि जीवनी से शहादत तक का इतिहास लिख कर गुरुद्वारा में देने पर प्रथम तीन बच्चो का 14 जून संक्रांत पर गुरुद्वारा साहिब में समानित किया जाएगा ।इस लेखन प्रतियोगिता में
प्रथम नमनप्रीत कौर,जसलीन कौर द्वितीय,और दमनप्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस शहीदी गुरुपर्व पर ठंडे मीठे शरबत की छबील सेवा की गई जिस में दर्शन सिंह,नरेंद्र सिंह चावला,हैप्पी,सनी,विष्णु,अमरजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह,चरणजीत सिंह,राजविंदर सिंह ने सभी राहगीरों,संगत को छबील वितरित की
बाबा जोगिंदर सिंह ने सरबत के भले की अरदास की,गुरु का लंगर अटूट वितरित किया गया ।सरदार गुरुदयाल सिंह बब्बू जी ने पधारे जत्थे का सरोपा देकर सम्मान किया।
गुरुद्वारा अध्यक्ष बलविंदर सिंह गिल ने सभी सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद किया।