बीकानेर 22 दिसंबर । शिक्षा विभागीय कर्मचारी महासंघ राजस्थान बीकानेर में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक श्रीमती रचना भाटिया को ज्ञापन देकर पी ई ई ओ विद्यालयों में मंत्रालय कर्मचारियों के अतिरिक्त पद सृजित करने की मांग की है संघ के प्रदेश अध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य ने बताया कि ज्ञापन में बताया गया है कि अतिरिक्त निदेशक श्रीमती रचना भाटिया को PEEO के सुदृढीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार कर निदेशक महोदय को सौंपने का अध्यक्षीय दायित्व दिया गया है। इस सम्बन्ध में शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ द्वारा इस संदर्भ का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा रहा है इस प्रस्ताव को निदेशक एवं राज्य सरकार को भिजवाने का भी अनुरोध किया गया है संघ के परामर्श विष्णु दत्त पुरोहित ने बताया कि पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी (PEEO) के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में से अधिकतर विद्यालयों में आज दिनांक तक केवल कनिष्ठ सहायक का एक ही पद स्वीकृत है परन्तु पीईईओ के अधीन प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के निम्नलिखित कार्यों के कारण इन विद्यालयों में कनिष्ठ सहायक के अलावा वरिष्ठ सहायक एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद स्वीकृत करवाने की कृपा करें ताकि सभी राजकीय कार्य निर्वाध रूप से निश्चित समय पर पूरे किए जा सकें। उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी का पद राजपत्रित है। इस पद पर कार्य करने वाले अधिकारी को शैक्षिक कार्यों के अलावा संस्थापन, वित्तीय, एवं प्रशासनिक कार्यों का पूर्ण अनुभव होता है। स्कूल प्रशासन में संस्था प्रधान के सहायक के रूप में यह पद सृजित करना सर्वथा उचित है।